होलिका दहन के समय ध्यान रखे ये नियम

इस साल होली का पर्व 25 मार्च को मनाया जाएगा और इससे एक दिन पहले यानि 24 मार्च को होलिका दहन की पूजा होगी. 

Cloud Banner
Cloud Banner

होलिका दहन के दिन लकड़ियों और उपलों से होलिका बनाई जाती है. फिर पूजा के बाद उसे जलाया जाता है.

Cloud Banner
Cloud Banner

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार होलिका दहन के लिए आम की लकड़ी का भूलकर भी उपयोग नहीं करना चाहिए. ऐसा करना बहुत अशुभ माना गया है.

Cloud Banner
Cloud Banner

धर्म शास्त्रों के मुताबिक होलिका दहन के लिए वट के पेड़ की लकड़ी उपयोग करना व जलाना भी अशुभ माना जाता है. इसलिए वट के पेड़ की लकड़ी भूलकर भी ना लाएं.

Cloud Banner
Cloud Banner

होलिका दहन के लिए एरंड और गूलर के पेड़ की लकड़ियां उपयोग करना शुभ माना जाता है. क्योंकि जब एरंड और गूलर के पत्ते झड़ने लगते हैं और उन्हें ना जलाया जाए तो इनमें कीड़ा लग जाता है.

Cloud Banner
Cloud Banner

एरंड और गूलर की लकड़ी की यह खासियत है कि इन्हें जलाने से हवा शुद्ध होती है. फाल्गुन के महीने में मच्छर और बैक्टीरिया पनपते हैं, ऐसे में एरंड और गूलर की लकड़ी जलाने से मच्छर व बैक्टीरिया खत्म होते हैं और हवा भी शुद्ध होती है.

Cloud Banner
Cloud Banner

होलिका दहन के लिए लकड़ियों के साथ ही गाय के गोबर से बने छोटे-छोटे उपले भी उपयोग किए जाते हैं जिन्हें भल्ले कहा जाता है. इनका उपयोग करना शुभ माना गया है.

Cloud Banner
Cloud Banner

लड्डू गोपाल को होली पर कौन सा रंग लगा सकते हैं? Click here to know more!