लड्डू गोपाल को होली पर कौन सा रंग लगा सकते हैं?

जल्द ही रंगों का त्योहार होली आने वाला है, होली का त्योहार कान्हा की नगरी मथुरा सहित वृंदावन में बड़े धूम- धाम से मनाया जाता है।

हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार होली का त्योहार 25 मार्च 2024 दिन सोमवार को मनाया जाएगा।

क्या आप जानते हैं होली वाले दिन मथुरा सहित वृंदावन में श्री कृष्ण और राधा रानी के मंदिरों में रंगों की बरसात कर यह पर्व मनाया जाता है।

कहते हैं कान्हा को बचपन में होली खेलना बड़ा प्रिय था, ऐसे में आप घर में लड्डू गोपाल को उनके पसंद का रंग लगा सकते हैं।

होली वाले दिन लड्डू गोपाल को पीला रंग लगाने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है।

क्योंकि वह विष्णु जी के अवतार हैं और उन्हें पीतांबर कहतें हैं। जिसका अर्थ है पीले रंग के वस्त्र धारण कए हुए।

इसके अलावा लाल रंग, हरा रंग, गुलाबी रंग के सुगंधित अबीर लड्डू गोपाल को होली के दिन चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है

Different ways of worshipping Lord Surya